Delhi's Patiala House Court has issued a death warrant for the four convicts of Nirbhaya. According to the death warrant, the four convicts will be hanged at 7 am on January 22. But, there is a fact that you will not be sure of knowing how much trouble one has to face in getting justice in the country. Most cases cannot be proved in the court.
दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने निर्भया के चारों दोषियों का डेथ वारंट जारी कर दिया है। डेथ वारंट के अनुसार चारों दोषियों को 22 जनवरी की सुबह सात बजे फांसी पर लटकाया जाएगा। लेकिन, एक ऐसा सच है जिसे जानकर आपको यकीन नहीं होगा कि देश में इंसाफ पाने में किसी को कितनी तकलीफ का सामना करना पड़ता है। अधिकांश मामलों को अदालत में साबित नहीं किया जा सकता है।
#NirbhayaCase #NirbhayaMurderCase #HyderabadDoctorCase